उत्तर प्रदेशसीतापुर

अज्ञात कारणों के चलते पति पत्नी ने मात्र तीन घंटे के अंदर समाप्त कर ली जीवन लीला

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक परिवार में पति पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते मात्र तीन घंटे के अंदर अलग अलग जगहों पर मौत को गले लगा लिया।

सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची हरगांव पुलिस ने दोनों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सीतापुर भेजकर जांच कार्य शुरू कर दिया है।दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोपण युक्त तहरीरे हरगांव थाने में दे दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हरगांव थाने के अन्तर्गत ग्राम राही निवासी स्व.दिनेश प्रताप सिंह उर्फ कल्लू सिंह के यहां अज्ञात कारणों के चलते उनकी उन्निस वर्षीय पुत्रवधू गोल्डी पत्नी अमरजीत सिंह उर्फ छोटे सिंह ने गुरुवार को दिन के लगभग नौ बजे उस समय घर के कमरे में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी जब पति खेत में कार्य करने गया हुआ था।

सूचना पाकर मृतका गोल्डी के मायके वाले थाना सकरन के तारपारा गांव धनपति सिंह ने आकर क्रोधित होते हुए पति के विरुद्ध कार्रवाई हेतु थाने में तहरीर दे दी।

उसी समय ससुराल पक्ष की बातों से आहत होकर अमरजीत सिंह उर्फ छोटे सिंह नें भागकर गांव के दक्षिण में खाली पड़े एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा कर जान दे दी।दो लोगों के मरने की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह सहित फोरेंसिक टीम व भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए जांचकार्य करते हुए दोनों शवों को पोस्ट मार्टम हेतु सीतापुर भेजकर जांच कार्य शुरू कर दिया है।

थाना हरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधि सम्वत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button