अज्ञात कारणों से घर में लगी से घर में रखे सिलेंडरों में हुआ ब्लास्ट।
लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट।
गैस सिलेंडर के धमाकों से थर्राया क्षेत्र
सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव के एक घर में अज्ञात कारणों से लगी अचानक आग से दलित का लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। इस दौरान घर में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गये सिलेंडरों के दगने की आवाज दूर दूर तक सुनी गई। बताया गया कि पीडित की लडकी की अभी कुछ दिन पूर्व ही शादी हुई थी।उसकी चौथी का सामान अभी घर में ही रखा हुआ था।सूचना पाकर हरगांव पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाडियों को आग बुझाने में कडी मशक्कत करनी पड़ी। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरहरपुर निवासी प्रकाश वाल्मीक के घर शुक्रवार को दोपहर में अचानक आग तब लग गई।जब गृहस्वामी प्रकाश अपने बड़े भाई की मिट्टी में लखीमपुर गए हुए थे।घर में उस समय विवाहिता पुत्री ही मौजूद थी।अज्ञात कारणों से लगी आग से विवाहित पुत्री की चौथी में जाने के लिए लाखों का सामान यहीं घर में रखा हुआ था।जो जलकर राख हो गया।घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सूचना पाकर अपने घर पहुंचे गृह स्वामी प्रकाश बाल्मीकि ने बताया घर में शादी के बचे हुए तीन गैस सिलेंडर रखे हुए थे जो फट गए।जिससे घर में रखा लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो गया।अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना हरगांव थाने में दे दी गई।दो गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी मशक्कत के साथ आग बुझाने का कार्य किया।