उत्तर प्रदेशगोंडा

दुर्गा समूह की महिला ने दिया शिकायतीपत्र, एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर पर फर्जीवाड़ा करने का लगाया आरोप

शिवकुमार पाण्डेय गुरुजी/बी न्यूज हिन्दी दैनिक

इटियाथोक, गोंडा। मिली जानकारी के अनुसार, ब्लॉक क्षेत्र के लक्ष्मणपुरलाल नगर गांव निवासिनी कुसुमा देवी ने शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।कुसुमा का आरोप है, कि एन.आर.एल.एम.कार्यालय में तैनात ब्लॉक मिशन मैनेजर ने उसके साथ फर्जीवाडा़ किया है। महिला ने शिकायती पत्र में बताया है कि गांव में संचालित दुर्गा स्वयं सहायता समूह की वह अध्यक्ष है। समूह के बचत खाता संख्या 50468945085 में सीआईएफ फंड के तहत एक लाख दस हजार रूपया आया हुआ था।एन.आर.एल.एम.कार्यालय में तैनात ब्लाक मिशन मैनेजर प्रवेश कुमार ने घर पर बैठक किया।इस दौरान दोना पत्तल बनाने के लिए मशीन लाने की बात कही।उन्होंने कहा कि पशुपालन की कार्यवाही लिखकर बैंक से पैसा निकाल लो।यदि मशीन लेने की कार्यवाही लिखकर पैसा निकालोगी तो पैसा एजेंसी पर ट्रांसफर करना पड़ेगा।जिससे अनुदान का लाभ नहीं मिल पायेगा। यदि मेरे विभाग के द्वारा मशीन लोगी तो 50% अनुदान दिला दूंगा। पीड़िता के मुताबिक, वह झांसे में आ गई और दो साल पहले समूह के रजिस्टर में एक लाख रुपया पशुपालन की कार्यवाही में दर्शाने के बाद पूरी धनराशि निकाल कर प्रवेश कुमार को दे दिया।इतना ही नहीं मशीन का भाड़ा कहकर दस हजार आनलाइन ले लिया गया।काफी समय बीतने के बाद भी मशीन नहीं मिला, तो इटियाथोक एनआरएलएम कार्यालय जाकर प्रवेश कुमार से पूछा कि दो साल बीत गया पैसा दिए हुए अभी तक हम लोगों को मशीन नहीं मिला है।यदि मशीन ना दिला पाओ तो पैसा वापस कर दो। इस पर प्रवेश कुमार भड़क गए और समूह बंद करने की धमकी देकर कार्यालय से भगा दिया।मामले में प्रवेश कुमार का कहना है कि आरोप निराधार है‌।वहीं खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है पूरे प्रकरण की जांच‌ की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button