समाधान दिवस में डीसीपी साउथ निगोहां थाने पहुंचकर सुनी फरियादियों की फरियाद
निगोहां। शनिवार को निगोहां थाने के समाधान दिवस में डीसीपी साउथ निगोहां थाने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद सुनी इस दौरान नंदौली गांव का अजीबो गरीब एक मामला सामने आया जहां दो भाइयों का नाम उर्फ कर एक ही नाम बनाकर कुछ जालसाजों उसकी भूमि को बेंच डाला जबकि खतौनी में एक तीसरा फर्जी नाम जोड़ दिया गया। मामले को लेकर डीसीपी ने एसीपी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। वहीं समाधान में कुल 10 मामले आये मौके पर 5 मामलो का निस्तारण हुआ। शेष मामलो को जांच के लिए संबंधित लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मियों को निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस में पहुचे नन्दौली का मजरा बरगदिया खेडा निवासी अमरु। के शिकायत करते हुए बताया की वह लोग दो भाई है उसके छोटे भाई का नाम अमरनाथ है। दोनो के हिस्से में लगभग 14 विस्वा भूमि है त्रुटि वस उसकी खतौनी में दोनो भाइयों का अमरु उर्फ अमरनाथ एक ही नाम बनकर चढ़ गया और दूसरे भाई की जगह कोई फर्जी नाम अमरपाल चढ़ गया। जिसका फायदा उठा कर जालसाजों ने दोनों भाइयों की भूमि का आधा हिस्सा 7 बिस्वा बेंच डाला जबकि खतौनी में फर्जी नाम अमर पाल चढ़ा हुआ है। वहीं मामले में डीसीपी ने मामले को संज्ञान में लेकर एसीपी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए। एसओ निगोहां के अनुसार समाधान में कुल 10 मामले आये मौके पर 5 मामलो का निस्तारण हुआ। शेष मामलो को जांच के लिए संबंधित लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मियों को निस्तारण के निर्देश दिए।