बुंदेलखंड पैलेस माधौगढ़ में होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान बुंदेली फाग गायकी में दूर दूर आए फाग गायकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया वर्षा गुलाल,

माधौगढ़ (जालौन ) माधौगढ़ में आज रंगों की होली पंचमी पर्व के अवसर पर हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी पूर्व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री ( स्वतंत्रप्रभार)उत्तर प्रदेश सरकार,व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी जनता दल एवं प्रबंधक बुंदेलखंड इंटर कालेज,स्व0 बहादुर सिंह डिग्रीकलेज माधौगढ़ के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बुंदेलखंड पैलेस सिहरी रोड में संपन्न कराया गया।
आपको बताते चले कि माधौगढ़ में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह बुंदेलखंड पैलेस में संपन्न हुआ। होली मिलन पर्व की बेला पर बुंदेली परम्परा को भी होली मिलन कार्यक्रम को खास बनाने के लिए फाग गायकी का भी आयोजन किया गया।फाग गायकी में बुंदेलखंड के कोने कोने से आए तमाम फाग गायकों ने हिस्सा लिया और रंग गुलालो के बीच फाग गायकों ने समा बांध दी फाग गायकी और होली में ग़ुलालो के बीच लोग झूम उठे।
आपको बताते चले कि फाग गायकी को सुनने व रंगों के बीच बुंदेलखंड पैलेस में जनता का शैलाब इतना उमड़ पड़ा कि सभागार लोगों से खचाखच भर गया बहुत से लोग परिसर में खड़े हो फाग और रंगो का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीयाध्यक्ष बीपी जनतादल पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जन मानस के बीच जाकर रंगों की होली भी खेली और सभी को गुलाल लगाकर गले मिले उनकी ये दरियादिली और सरल स्वभाव को देख उनकी सराहना करने से नहीं थक रहे थे।फाग और रंगो गुलालो का कार्यक्रम का दौर निरंतर साम तक चलता रहा। और लोग आनंद उठाते रहे।