संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को निस्तारण करने के दिए निर्देश
206 शिकायतें में से 23 का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को भेजी गई नोटिस
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल, अयोध्या । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में तहसील सोहावल के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाय। तहसील सोहावल में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान शिकायतकर्ता ग्राम मीरपुर कांटा विकासखंड सोहावल द्वारा पैमाइश से सम्बंधित शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता ग्राम सरियावां विकासखण्ड मसौधा द्वारा विपक्षी मेड़ काटने तथा गाली गलौज व धमकी की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल को तत्काल संज्ञान लेते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में प्रार्थिनी ग्राम मुमताजनगर विकासखण्ड मसौधा कूड़ादान बनवाने से रोकने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी मसौधा को कार्यवाही करने के, प्रार्थी ग्राम अलीगंज चैराहा पोस्ट पिलखावां की जमीन पर विपक्षी द्वारा दबंगई कर जबरन खेत बोने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सोहावल को व ग्राम व पोस्ट पिलखावां के प्रार्थी ने कोटेदार की राशन की दुकान को निरस्त से सम्बंधित शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारी को समुचित रूप से जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी ने पूर्ति निरीक्षक सोहावल को शिकायतकर्ता द्वारा राशन कार्ड में नाम न जोड़ने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस सोहावल में आज कुल 206 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 23 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया l जिलाधिकाराी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अनुपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी अयोध्या, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम ग्रामीण व अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये एक-एक दिन का वेतन रोकने की कार्यवाही के निर्देश दिये है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सोहावल, उपायुक्त मनरेगा, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।