समाज में परिवर्तन के लिए शिक्षा एक आवश्यक चाभी – राम निहाल
अशोक कुमार वर्मा / बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। विकासखंड तारुन की ग्राम पंचायत गौरा में नव युवक जन कल्याण समिति द्वारा संचालित सावित्रीबाई फुले निशुल्क कोचिंग सेंटर गौरा के पांचवा स्थापना दिवस एवं सावित्रीबाई फुले की जयंती के उपलक्ष में पवन निषाद आयोजक संचालन राजू निषाद संचालक मुख्य अतिथि राम निहाल निषाद डायरेक्टर इरडा ऊर्जा विभाग भारत सरकार। उद्घाटन विवेक ब्रह्मचारी प्रवक्ता कबीर मठ जीयनपुर अयोध्या रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ तथागत गौतम बुद्ध सावित्रीबाई फुले डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर और पुष्प अर्पित कर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राम निहाल निषाद में कहा कि समाज में परिवर्तन के लिए शिक्षा एक आवश्यक चाभी है। शिक्षा के बिना समाज का जो अंग है वह कमजोर है। इसके बिना कोई भी समाज उन्नति और तरक्की नहीं कर सकता है। समाज में व्याप्त नशाखोरी और अंतर की बुराइयों को त्याग कर अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का आग्रह किया। कोचिंग की संरक्षिका वरिष्ठ समाजसेवी स्नेहलता निषाद ने कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में पुरुषों किया है भूमिका रही है। इस पुरुष प्रधान देश में जो महिलाएं कुछ आगे बढ़ी हैं उनमें कुछ पुरुषों ने आगे बढ़ाने के लिए बहुत सहयोग किया। जिनके की जयंती उपलक्ष में यह कार्यक्रम आयोजित है उनके पति ज्योतिबा फुले ने बहुत सहयोग किया है तब जाकर यह परिवर्तन आया है। कार्यक्रम में पानी संस्थान अर्चना और कोचिंग की शिक्षिका आरती गौतम को शाल देकर सम्मानित किया गया। निधि कनौजिया पानी संस्थान प्रियंका यादव बीसी सखी निर्मल वर्मा पानी संस्थान को माता सावित्रीबाई फुले का चित्र देकर सम्मानित किया। बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई सम्मानित अतिथियों के द्वारा।इस अवसर पर श्रीनाथ निषाद पूर्व प्रधान जंग बहादुर गुड्डू, संजय निषाद कोटेदार, बृजेश गौतम, तुलसीराम निषाद, संजय निषाद, लालमणि निषाद, ब्रह्मा दीन निषाद पूर्व प्रधान, डॉक्टर अजीत यादव, अविनाश निषाद, राजकुमार निषाद, सभाजीत निषाद, राम शंकर निषाद जोखू निषाद, चिंता देवी निषाद, मीरा निषाद, प्रेमचंद निषाद, सावित्री निषाद, पूर्णिमा प्रजापति, सुमन, वर्षा निषाद गायत्री आरती गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।