शिक्षा ही देती है सपने साकार करने का अवसर – डीएम

प्रयागराज २९ मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
मांडा, जीवन में कुछ करने बढ़ने और सपने साकार करने का अवसर शिक्षा ही प्रदान करती है। शिक्षा ही देश को अच्छे नागरिक देकर देश समाज और परिवार का नाम रोशन कराती है। उक्त विचार मांडा के नहवाई बाजार में स्थित साईं कृपा धाम में स्थित साईं पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मांदड़ ने व्यक्त किया। आगे कहा कि बच्चों के अभिरुचि के अनुसार अभिभावक उनको संबल देकर उनका विकास करने में सहयोग करें। बच्चा जिस क्षेत्र में जाना चाहता हो उसे उसके मंजिल तक पहुंचाने में अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बतौर विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं सदस्य लोकसेवा आयोग मुकेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक बच्चों में नैतिकता और ईमानदारी के भाव भरें। यदि बचपन से ही बच्चों में नैतिकता और ईमानदारी के भाव आ गये, तो उनको विकसित और भारत को एक सफल नागरिक देने से कोई भी नहीं रोक सकता। विद्यालय के चेयरमैन पूर्व डीआईओयस अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि अच्छी शिक्षा से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का सपना पूरा हो सकता है। विद्यालय के प्रबंधक श्रीकृष्ण तिवारी शासकीय अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। डीएम ने विद्यालय के नर्सरी एलकेजी से लेकर कक्षा आठ तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी सराहे गये। समारोह को पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक सिंह सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया। द्वारिका नाथ तिवारी ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।