यूनिट 31102 का शैक्षिक सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न

अनिल सिंह/ बालजी दैनिक
प्रतापगढ। भारतीय जीवन बीमा निगम की यूनिट 31102 के विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य के नेतृत्व में यूनिट का शैक्षिक सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण शशांक होटल में सम्पन्न हुआ ।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन हुआ, निर्धारित अवधि में उपलब्धियां प्राप्त करने वाले अभिकर्मियों श्री वी पी सिंह जी, विजय पाल, पुष्पेंद्र शुक्ल, राघव सिंह , विनय कुमार सिंह, नंद किशोर जी, पंकज जी, राजेश जी, रोहित जी, राजेश गुप्ताजी, मनीराम जी, रमेश जी , अशोक जी , राघव जी ,राम मनोहर जी, आदि तथा नई अभिकर्ता शिवांगी जी, जया जी, सभी को ट्रॉफी शाल से विभूषित किया गया।
संचालन करते हुए विकास अधिकारी राजीव कुमार आर्य ने कहा कि निगम को जो उपयोगी योजनाएं आई हैं, उनको ग्राहकों को बताए ।
प्रतियोगिताओं में अच्छा कार्य करके पुरस्कार जीतें।
श्री आर्य जी ने महावीर प्रसाद ट्रॉफी जीतने के लिए प्रेरित किया ।
निगम के शाखा प्रबंधक विक्रय पी.एन . त्रिपाठी जी ने अभिकर्ताओं के नए लाभों और पुरस्कारों के विषय में बताते हुए कहा कि ऐसी जिंदगी जिएं, कि जीवन में सम्मान मिले और न रहने पर दुनिया याद करें, ऊंचा सपना देखें।
अतिविशिष्ट अतिथि ट्रस्टी आनंद मोहन ओझा जी ने कहा कि खुशहाल समाज के निर्माण के लिए बीमा करके समाज को स्थायित्व प्रदान करें। यही धर्म है, देश का विकास करें ।
अध्यक्षता करते हुए पूर्व बाल न्यायधीश एवं साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य ‘रत्न‘ जी, ने कहा कि अपने कार्य से पहचान बनाने वाले ही इतिहाह बनाते हैं। और रोल मॉडल बन जाते हैं।
इस अवसर पर संतोष तिवारी जी, दिनेश जी , दीपा जी, मुस्कान शर्मा आदि मौजूद रहे ।