बी न्यूज़ दैनिक में छपी खबर का असर: वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन व दस्तावेज बनाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
* लोक भारती में खबरें छपने पर एक्शन में आए अफसर
* नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्रवाई
* आरोपियों के कब्जे से 6 कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 37 विभिन्न प्रकार की नकली मोहरें बरामद
* अभियुक्तों के पास से 170 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लैंक/खाली पेपर व विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर वाहनों के फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 गाड़ियों के कूटरचित रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 37 विभिन्न प्रकार की नकली मोहरें, 170 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने के लिए ब्लैंक/खाली पेपर व 03 विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए।
मंगलवार को थाना कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा आरटीओ ऑफिस के पास स्थित आनलाइन/फोटो कापी/लोकवाणी के दुकानदार आशुतोष उर्फ गायत्री तिवारी निवासी गायत्रीपुरम नैयर कालोनी कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 04 फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 01 मोहर व 124 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्लैंक पेपर, एक एण्ड्रायड व एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके साथ ही पुलिस लाइन मोड़ पर स्थित फोटो कापी की दुकान पर दबिश देकर अभियुक्त मसीउल्लाह उर्फ गुड्डू निवासी निकट रेलवे स्टेशन कचेहरी थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 फर्जी वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, 36 नकली मोहरें व 36 वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाने वाले ब्लैंक/खाली पेपर व एक एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगणों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि इन लोगों द्वारा आरटीओ कार्यालय में साठगांठ कर वाहनों के रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का सरकारी कागज प्राप्त किया जाता था तथा अनुचित लाभ कमाने हेतु नकली रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर ग्राहकों को दिया जाता था। इन अभियुक्तों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने के लिए विभिन्न कार्यालयों की नकली मोहरें बनवाई गयी थीं।
टीम में ये रहे शामिल
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक केदार राम, उपनिरीक्षक शादाब आलम एसओजी/साइबर टीम, प्रशि0 उ0नि0 अविनाश सिंह, प्रशि0 म0उ0नि0 पूजा वर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र यादव, पंकज सिंह, सतवंत सिंह, कांस्टेबल अमित यादव व अमित तोमर एवं महिला कांस्टेबल सीमा वर्मा शामिल रहे।