मॉडल टाउन में रावण दहन का विरोध, खड़े रहे पुतले
हंगामा के बाद पहुंची पुलिस ने शांत कराया मामला
दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप
बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में आने वाले मॉडल टाउन इलाके में शनिवार रात रावण का पुतला जलाने को लेकर विरोध हो गया। इस बीच जमकर हंगामा और नारेबाजी भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करा दिया। लेकिन रावण के पुतले खड़े ही रह गए इनका दहन नहीं हो पाया।
मॉडल टाउन में इंद्रा पार्क में रामलीला के आयोजन के लिए आयोजकों ने नगर निगम से अनुमति मांगी थी, लेकिन प्रदूषण का कारण बताते हुए पार्क के केयर टेकर वीरेंद्र सिंह ने पुतला जलाने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया। वहीं आयोजक पुतला बनाकर लाए थे, जिसे एक दुकान की छत पर रख दिया गया था। पुतला देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया। चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि मामला शांत है। पुतला जलाने की अनुमति नहीं मिली है। रामलीला के अन्य कार्यक्रम हो रहे हैं। मौके पर फायर बिग्रेड भी मौजूद रही।
टूट गई 67 साल पुरानी परंपरा
दरअसल मॉडल टाउन में स्पोर्ट्स स्टेडियम के पीछे खाली पड़ी जगह पर बड़ा मेला लगता था और पुतला दहन किया जाता था। लोग इसे 67 साल पुरानी परंपरा बताते हैं। लेकिन दो साल पहले यहां दीवार खड़ी होने के कारण मेला समाप्त कर दिया गया। वैकल्पिक तौर पर इंद्रा पार्क में पुतला दहन किया जाने लगा। मगर इस साल यहां भी विरोध होने के कारण पुतला दहन नहीं होने से 67 साल पुरानी परंपरा टूट गई।