हिंदी के समग्र विकास के प्रयासों को मिलेगी सफलता- शिवाकांत सिंह
हिंदी बने राष्ट्रभाषा यही हमारा लक्ष्य- डॉ सम्राट अशोक मौर्य
बलराम मौर्य/ बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l श्री राम जन्मभूमि परिसर में एस.डी.एम. शिवाकांत सिंह से श्रृंगारहाट अयोध्या (निकट मौर्य होम्यो हॉस्पिटल) स्थित हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के केंद्रीय कार्यालय पर हिंदी के राष्ट्रभाषा बनाए जाने व मातृभाषा हिन्दी के संपूर्ण उत्थान पर विषद चर्चा परिचर्चा की गई l जिसमें संस्थान द्वारा अब तक किए जा रहे हिंदी के समग्र विकास के प्रयासों की श्रीमान एस.डी.एम. महोदय द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गई, और अपना पूर्ण सहयोग और सानिध्य देने का आश्वासन दियाl मातृभाषा जागरूकता अभियान के तहत संस्थान द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय पत्रिका “साहित्य सम्राट” भी आलोकनार्थ श्रीमान जी को दिया गया l इसी क्रम में हिंदी जागरूकता अभियान के तहत संस्थान द्वारा अयोध्या कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा व वीर रस की कविताओं के लिए प्रख्यात दुर्गेश श्रीवास्तव सहित अन्य साहित्य प्रेमियों को “साहित्य सम्राट” पत्रिका अवलोकनार्थ भेंट की गईl इस महा अभियान की सफलता के लिए प्रमुख रूप से हिंदी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान के संरक्षक मंडल सदस्य रामकेर सिंह,संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री व पत्रिका के प्रधान संपादक डॉo सम्राट अशोक मौर्य, जिला प्रभारी डॉo अनुराधा मौर्य,सक्रिय सदस्य सोनाली साहू,वरिष्ठ पत्रकार रूबी सोनी, संस्थान की राष्ट्रीय सचिव आचार्य शशि मौर्य, आचार्य स्कंद दास, समाजसेवी उद्योगपति दिल्ली राजेश सिंह जी,अनिल सिंह, रमेश सिंह समाजसेवी देवरिया आदि साहित्य प्रेमी सक्रियता से से तत्पर