उत्तर प्रदेशसीतापुर

आठ वांछित/वारंटी हुए गिरफ्तार

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी के लिये टीम गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक के उक्त निर्देश के अनुपालन में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना हरगांव,तालगांव,रेउसा, महोली ,खैराबाद की पुलिस टीमों द्वारा थानें पर पंजीकृत अभियोग एवं न्यायालय में प्रचलित वाद से सम्बन्धित कुल चार वांछित अभियुक्तों एवं चार वारंटियों को निम्न अनुसार गिरफ्तार किया गया-

थाना हरगांव पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं०33/2025 धारा-115(2)/352/351 (2)/191(2)191(3),105 बी०एन०एस०में वांछित विनय कुमार पुत्र रामनरेश, प्रताप पुत्र रामस्वरुप,रंजीत पुत्र रामस्वरुप निवासीगण ग्राम बबरापुर मजरा अरमी पिछौरा थाना हरगांव जिला सीतापुर को मेवा रामनगर रोड पर ग्राम बबरापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे की राड व एक अदद लाठी बरामद हुई है। कठोर कार्यवाही हेतु अभियुक्तों का चालान न्यायालय में किया गया। थाना तालगांव पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सां० 29/ 2025 धारा 74/64/351 (3) बीएनएस में वांछित अभियुक्त कार्तिकेयन उर्फ कार्तिक पुत्र उमेश वर्मा नि.रसूलपुर थाना तालगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर चालान सम्बन्धित न्यायालय में किया गया।

थाना रेउसा पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं 47/1999 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित वारंटी कमलेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम धनलालपुरवा मजरा बूढन पुर थाना रेउसा को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना महोली पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध मु०अ०सं० 89/ 2011 में वारंटी सुनील पुत्र रामस्वरूप रैदास निवासी चमारन टोला थाना महोली व वांरटी मनोज पुत्र बनटू रैदास निवासी चमारन टोला थाना महोली को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।थाना खैराबाद पुलिस टीम द्वारा मु०अ० सं०430/2021 धारा 2/3 यू०पी०गैंगेस्टर एक्ट में वारंटी नजीमुल्ला उर्फ नजी वुल्ला पुत्र मसीउल्ला निवासी असोडर थाना खैराबाद जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही हेतु सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button