उत्तर प्रदेशगोण्डा
गोंडा में आठवीं बैडमिंटन प्राइम ओमनी चैंपियन का आयोजन पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया कार्यक्रम की शुरुआत प्रतियोगिताएं दो दिन से चल रही 500 प्रतिभावान लोगो ने लिया भाग
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज दैनिक
गोंडा जिला के बिजनौरपुर स्टेडियम में खेल का एक बहुत बड़ा आयोजन किया गया जिसमें से बलरामपुर गोंडा बहराइच श्रावस्ती सुल्तानपुर अयोध्या बस्ती अमेठी बनारस बाराबंकी अंबेडकर जौनपुर प्रतापगढ़ आजमगढ़ रायगढ़ बरेली गोरखपुर, के प्रतिभागी सामिल है। विजयी खिलाडियों बुधवार को घोषित किया जाएगा । साथी साथ पूर्व सांसद व्रजभूषण शरण सिंह जी द्वारा नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में 15 सिंगल बॉयज, अंडर 19 15बायज, गर्ल्स ओपन सिंगल डबल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता रोमांचक और मजेदार रहा। पूर्व सांसद में महिला और पुरुष खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनका मनोबल बढ़ाया।