एकलव्य टैलेंट सर्च परीक्षा का हुआ आयोजन, 680 छात्रों ने लिया प्रतिभाग

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। एकलव्य टैलेंट सर्च एग्जाम एंड स्कॉलरशिप डेवलपमेंट काउंसिल द्वारा शुक्रवार को श्री राम तेज पटेल स्मारक इंटर कॉलेज, मोहनपुर असिधा में स्कूल स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से कुल 680 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर काउंसिल के अध्यक्ष श्री राम मोहन वर्मा, प्रबंधक श्री हनुमत भाई पटेल तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे। परीक्षा का उद्देश्य मेधावी एवं जरूरतमंद छात्रों को चिन्हित कर उन्हें छात्रवृत्ति के माध्यम से आगे की पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित करना है। काउंसिल के अध्यक्ष श्री राम मोहन वर्मा ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उचित मंच मिले और किसी भी छात्र की शिक्षा सिर्फ आर्थिक कारणों से बाधित न हो। इस परीक्षा के माध्यम से हम प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पहचान कर उन्हें छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करेंगे।काउंसिल के प्रबंधक हनुमत भाई पटेल ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार की परीक्षाएं न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारती हैं, बल्कि उन्हें शिक्षा के प्रति गंभीरता और प्रतिस्पर्धा की भावना भी देती हैं। हम ऐसे आयोजनों का स्वागत करते हैं और भविष्य में भी विद्यालय को इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए समर्पित रखेंगे।परीक्षा में शामिल छात्रों ने भी इस आयोजन को लेकर उत्साह व्यक्त किया। कक्षा 11 की छात्रा श्रेया गुप्ता ने कहा इस तरह की परीक्षा से हमें अपनी तैयारी को परखने का अवसर मिलता है और स्कॉलरशिप पाने का एक अच्छा मंच भी।वहीं कक्षा 9 के छात्र रजनीश कुमार ने कहा मैं पहली बार इस परीक्षा में भाग ले रहा हूँ प्रश्न स्तर बहुत अच्छा था और इससे मुझे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अनुभव मिला। परीक्षा शांतिपूर्वक एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। क्षेत्रीय जनमानस एवं अभिभावकों द्वारा इस पहल की सराहना की जा रही है जो छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।