उत्तर प्रदेशबरेली

ठंड के चलते बुजुर्ग की मौत, आगामी दो तीन दिन कोल्ड डे का अलर्ट

बरेली। कड़ाके की ठंड का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सुबह घना कोहरा रहा। दोपहर बाद कुछ देर के लिए धूप निकली, पर सर्द हवा की वजह से बेअसर साबित हुई। लोगों की कंपकंपी छूटती रही। दिन का पारा एक कदम और फिसलकर सामान्य से सात डिग्री कम दर्ज हुआ। शाम होते ही फिर शहर पर घने कोहरे की चादर तनने लगी। रात 11 बजे तक कई जगह दृश्यता शून्य दर्ज की गई। रविवार की सुबह भी कोहरे के साथ हुई।

मौसम विभाग ने सात जनवरी से शहर में फिर बर्फीली हवा के प्रवेश से कोल्ड डे का अलर्ट है। गलन बढ़ेगी। कोहरा घना होने से दृश्यता शून्य रहेगी। वहीं, कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर रेंगते नजर आए। मौसम विभाग ने फिलहाल ठंड जारी रहने का अनुमान जताया है।

फिजिशियन डॉ. वैभव शुक्ला के मुताबिक, इस बीमारी में कंपकंपी, बोलने में कठिनाई, भ्रम, हाथों में कंपकंपाहट होती है। ऐसे मरीजों को गर्म कपड़े पहने रहने, गर्म पानी से स्नान करने, कंपकंपी से बचाव के लिए हीटर, ब्लोअर के पास बैठने के सुझाव दिए जा रहे हैं। वहीं, इमरजेंसी में पहुंच रहे मरीजों को ठंड से निजात दिलाने के लिए हीटर के सामने बिठाकर गुनगुना पानी दिया जा रहा है, ताकि स्थिति सामान्य हो सके।

पीलीभीत के बुजुर्ग की मौत, ठंड लगने की आशंका

बारादरी थाना क्षेत्र में बीते दिवस 62 वर्षीय बुजुर्ग की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान रामबहादुर के रूप में हुई। वह पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना अंतर्गत खाड़ेपुर गांव के निवासी थे। वह बरेली में मजदूरी करके परिवार पालते थे। शुक्रवार को राहगीरों ने उन्हें ठंड से कांपते हुए देखा तो सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने एंबुलेंस से उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। ठंड की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button