इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन कार्यकारिणी भंग, जल्द होगा चुनाव

बरेली। इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन (बेकमा) की कार्यकारिणी बैठक के निर्णय के अनुसार संस्था की कार्यकारिणी को भंग कर नए चुनाव करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया जिसके अंतर्गत चुनाव अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महामंत्री संगठन मंत्री प्रचार मंत्री कोषाध्यक्ष, आय व्यय निरीक्षक ,एवं कार्यकारिणी के 15 सदस्यों पर कुल 24 पदों के लिए होगा।
चुनाव प्रक्रिया 20 जनवरी से 26 जनवरी तक चलेगी। 20 जनवरी को नामांकन पत्र देना आरंभ किया जाएगा नामांकन पत्र जमा करने की तिथि 24 जनवरी दोपहर 11:00 बजे तक रहेगी तथा नामांकन पत्र उसी दिन 4:30 बजे तक वापस लिए जा सकेंगे यदि चुनाव की आवश्यकता होगी 26 जनवरी को वोटिंग बेकमा हाउस बी डी ए कॉलोनी निकट सूद धर्म कांटा में होगी तथा उसी दिन शाम को 5:00 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे। वोटिंग से पूर्व 26 जनवरी को प्रातः गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर बेकमा हाउस में प्रातः 9:00 बजे संस्था के अध्यक्ष श्री कुलभूषण बग्गा द्वारा ध्वजा रोहण किया जाएगा उसके पश्चात संघ की आम सभा की बैठक होगी ।