रामकोट में विद्युत विभाग ने लगाया विशेष कैंप : उपभोक्ताओं की समस्याओं का किया समाधान, वसूले 3 लाख से अधिक

रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत उपकेंद्र रामकोट में शनिवार को विद्युत समाधान शिविर का अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम के इं. यादवेंद्र कुमार यादव के निर्देशानुसार विद्युत समाधान कैंप का आयोजन कर जहाँ विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं उपभोक्ताओं के बकाया विद्युत बिल के रकम कि वसूली भी की गई।
विद्युत उपकेंद्र रामकोट में आयोजित विद्युत कैंप में विभिन्न गांवों से आए लगभग 65 उपभोक्ताओं के विद्युत समस्या का समाधान किया गया। व 3 लाख ₹ से अधिक का राजस्व भी वसूला गया।
विभाग के एसडीओ संजय कुमार यादव ने कहा कि किसी भी उपभोक्ता को विद्युत से सम्बन्धित कोई समस्या हो वह हमसे सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। कैंप में आए उपभोक्ताओं से 3 लाख से अधिक रुपए बकाया विद्युत बिल की वसूली की गई।
जेई अश्वनी कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार पर विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया था जिससे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा सके व बकाया बिलों की वसूली भी हो सके और उपभोक्ताओं को भी सुविधा मिले। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने की अपील की है।
इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार यादव, जेई अश्वनी कुमार, अनिल यादव, नावेद, संदीप मिश्रा, संजय पाल, विमलेश कुमार, अंकित शर्मा, उमेश यादव, प्रेम सिंह, गौरव शुक्ला, अनुज यादव, रामकुमार, संदीप वर्मा, लाइनमैन हरिनाम उर्फ जर्रू, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित तमाम उपभोक्ता मौजूद रहे।