विद्युत विभाग की लापरवाही तारुन क्षेत्र में दे रहा बड़ी दुर्घटना को दावत
बिना इंसुलेटर और क्लैम्प के की जा रही विद्युत सप्लाई

बलराम मौर्य /बालजी हिन्दी दैनिक
तारुन, अयोध्या। विद्युत विभाग की लापरवाही से किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसकी तरफ ध्यान देने वाला विभाग का कोई जिम्मेदार नही दे रहा है l क्षेत्र में झूल रहे नंगे तारों में दौड़ रहे 440 वोल्ट के बिजली करंट को कई महीनो पूर्व खड़े हुए खंभो में बांधकर दौड़ाया जा रहा है। यहां विद्युत विभाग की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। जिसके चलते बड़ा खतरा होने का अंदेशा बना हुआ है। मामला तारुन विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत तारुन कस्बा का है। जहां मुख्य बाजार में ही सड़क के किनारे लगभग आठ माह पहले किसी ठेकेदार द्वारा खंभो को गाड़कर छोड़ा गया है। अभी तक उस पर किसी भी तार या केबल को नहीं चढ़ाया गया है। बल्कि पहले से लगे पुराने विद्युत पोलों में खुले तारों में 440 वोल्ट की विद्युत प्रवाहित कर उपभोक्ताओं को सप्लाई देने वाले काफी ढीले होकर लटके तारों को विद्युत कर्मियों द्वारा बिना क्लैंप व पिन इंसुलेटर के इन खंभो में तारों से बांधकर जकड़ा गया है। इससे बिजली करंट उतरने का खतरा बना हुआ है। इस दौरान कोई भी इसकी चपेट में आ गया तो उसकी मौत हो सकती है। जबकि विद्युत विभाग उपकेंद्रों पर सामानो की कमी ना हो इसके लिए लाखों लाखों रुपए पानी की तरह बहा रही है। फिर भी जिम्मेदारों का आलम यह है। इस बाबत जेई रंजीत कुमार पटेल से बात करना चाहा तो उनका फोन संपर्क से बाहर बताया। एसडीओ संदीप यादव ने बताया कि मेरी जानकारी में नहीं है। यदि ऐसा है तो गलत है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।