दबंग प्रधान द्वारा सरकारी भूमि से काटे गए हरे पेड़ प्रधान को बचाने में लगे तहसील मिश्रिख के कर्मचारी

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
भारतीय सिख संगठन गुरुपाल सिंह ने बताया कि आज मैं व्हाट्सएप के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भेज रहा हूं ग्राम पंचायत टेडवा ब्लॉक व तहसील मिश्रिख थाना रामकोट जिला सीतापुर
दिनांक 16/3/2025/ शाम लग भग 7,30 बजे ग्राम प्रधान के द्वारा तालाब की भूमि के पेड़ कटवाएं जाने लगे उप जिलाधिकारी महोदय मिश्रिख से मेरे द्वारा फोन से बात की तो उन्होंने कहा कि ठीक मैं लेखपाल को मौके पर भेज रहा हूं लेकिन कोई भी लेखपाल रात में मौके पर नहीं आया दिन में लेखपाल आते हैं और जो दो पेड़ों की लकड़ी बची है हल्के-हल्के गट उनको लिखा पड़ी दिखाते हुए तहसील में भेज देते हैं 17 तारीख को जिलाधिकारी महोदय कार्यालय पर एक लेटर देकर अवगत कराया तत्पश्चात भी 18 तारीख को प्रधान के द्वारा सबूत मिटाने के लिए जेसीबी बुलाकर उसकी जड़े भी उखाड़ ईजाने लगी मैं उप जिलाधिकारी महोदय को 9:00 बजे अवगत कराया 18 तारीख को जब 11:30 बजे तक कार्य नहीं रुक तो जिलाधिकारी महोदय से फोन पर वार्ता की मेरी जानकारी ली उसके बाद कानून सहाब मौके पर पहुंचते हैं लेखपाल और कानून को सच्चाई पता भी है कि प्रधान द्वारा यह पेड़ काटे के बेचे गए हैं लेकिन यह अज्ञात के खिलाफ एप्लीकेशन एसडीम महोदय को दी जाती है इसकी जांच उच्च स्तरीय टीम से कराई जाए यदि जांच सही ना हुई तो मैं मुख्यमंत्री कार्यालय पर पहुंचकर अंम्रण अंसन पर बैठ जाऊंगा तब सही जांच नहीं होगी इसकी जिम्मेदारी सारी शासन प्रशासन की होगी भारतीय सिक्स संगठन जिला अध्यक्ष गुरपाल सिंह व संयुक्त किसान मोर्चा सदस्य सीतापुर