उत्तर प्रदेशसीतापुर
पीएम आवास योजना के विषय में किया गया कर्मियों को प्रशिक्षित
रिपोर्ट सनोज मिश्रा
सिधौली/सीतापुर। खण्ड विकास कार्यलय सभागार में एक बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विषय में जानकारी देकर इस कार्य में लगाए गए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा जायसवाल ने कर्मियों को बताया कि एप के माध्यम से ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।सहायक विकास अधिकारी कृषि योगेश शर्मा ने शासन द्वारा पात्र व अपात्र लाभार्थियों के विषय में जानकारी दी।उन्होंने मोबाइल एप द्वारा सर्वे किए जाने की जानकारी दी।बैठक के बाद ग्राम अलादादपुर पहुंचकर एप द्वारा सर्वे का बीडीओ प्रतिभा जायसवाल द्वारा शुभारंभ किया गया और डेमो रूप में जानकारी दी गयी।इस दौरान एडीओ समाज कल्याण शुभम कुमार,एडीओ सहकारिता अनिल शुक्ल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।