उत्तर प्रदेश
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज समेत दो का एनकाउंटर
बहराइच। जिले के महाराजगंज बाजार में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसटीएफ ने मुख्य आरोपी सरफराज और कादिर का गुरुवार को नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसे हरी गांव के पास एनकाउंटर कर दिया। दोनों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आ रही है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आरोपी को गोली लगी है। जिसे अस्पताल लाया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी सरफराज की गोली लगने से मौत हो चुकी है। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।