अतिक्रमण बना राहगीरों , वाहन सवार के लिए जान लेवा स्थानीय पुलिस एवं तहसील प्रशासन मौन
हरिश्चंद्र मौर्य / बालजी दैनिक
सोहावल, अयोध्या l सोहावल तहसील रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र बडागांव बाजार के दुकानदारो के अतिक्रमण के कारण घंटो जाम की समस्या से जूझना पडता है।दुकानो के सामने बेतरतीब खडे दुपहिया कार वाहन सोने मे सुहागा का काम कर रहे है।ऐसे वाहनो एवं दुकानदारो पर पुलिस के साथ तहसील प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के मेहरबान होने से सडक दुर्घटनाऐ बढ गयी हैं।लेकिन लग रहे जाम के कारण प्रशासनिक अधिकारियो की आंख नही खुलने से दुर्घटनाऐ बढ गयी है।बीते दिनो सडक के किनारे खडे वाहनो से बचने के कारण एक नही चार चार मोटर साईकिल सवार जख्मी हुए।पुलिस की मौन धारिता के कारण कोई कार्यवाही नही होने से आज सुबह दो बाईक सवार को खामियाजा भुगतना पडा बताया जाता है कि मुंडे से बडागाव क्रासिंग की ओर जा रही बाईक पर एक बंदर कूद गया।चालक जब तक कुछ समझ पाता।पीछे से आ रही बाईक टकरा गयी।एक का पैर बाईक मे फंसा दुसरे का सिर पेड से टकरा गया।गनीमत रही किसी को गंभीर चोटे नही आई।निजी डा से प्राथमिक उपचार कर घर की बैरंग रवाना होने पर विवश होना पडा।स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार कुछ दिनो पहले तत्कालीन चौकी प्रभारी गोविंद अग्रवाल के प्रयास से जाम की स्थिति से निदान हो जाने सडक दुर्घटनाओ से बचाव हो गया था।सभी मे कानून व्यवस्था क्या होती है दिखाई दी।लेकिन उसके बाद आए दयावान चौकी प्रभारी के आते ही स्थित बद से बदतर हो गयी।राहगीर घंटो जाम मे तो फंसते ही है।सडक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैः।स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है l