आईं आई टी के इंजीनियरो तथा छात्रो ने हाथ कागज इकाइयों का अवलोकन किया
उरई जालौन, हस्त निर्मित कागज को नई तकनीक से संवारने के लिए आईआईटी के इंजीनियरों के द्वारा प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
शुक्रवार को कालपी के हैंड मेड पेपर के निर्माण की विधि को देखने हेतू तथा उसमें तकनीक देकर उचाईयो तक पहुचाने हेतू आई आई टी कानपुर के इंजीनियरों की टीम ने कालपी की औधोगिक इकाइयों का दौरा किया तथा उत्पादन का विस्तार से अवलोकन किया,
आईं आई टी के प्रोफेसर सत्यकीरे,डॉ मोनिका , डॉ वत्सला मिश्र, अंकुश शर्मा के नेतृत्व में अध्ययन रत बीटेक के 50 छात्रो ने हाथ कागज औधोगिक इकाइयों में हाथ कागज बनने का पूरा प्रोसेस देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। प्रोफेसर सत्यकी रे ने बताया कि हाथ कागज उद्योग को और विकसित करने हेतु हमारी टीम नई तकनीक आप लोंगो को प्रदान करेगी।उत्तर प्रदेश सरकार की भी यही कोशिश है कि हैंड मेड पेपर की विक्री पूरे विश्व मे हो।उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समित के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार तिवारी ने अपनी टीम के साथ सभी इंजीनियर का स्वागत किया। विनीत गुप्ता की औधोगिक इकाई में पूरी टीम ने प्रत्येक उत्पादन को देखकर उधमी विनीत से जानकारी ली।
इस दौरान इंडस्ट्री एरिया में कई हांथ कागज औधोगिक इकाइयों का अवलोकन किया।