उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए बनाई जा रही अंग्रेजी व्याकरण की किताब

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बी न्यूज हिंदी दैनिक

तहसील तरबगंज 1.25 करोड़ बच्चों को अध्ययन में होगी सुविधा आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान को जिम्मेदारी

यूपी बोर्ड के कक्षा नौ से 12वीं तक के तकरीबन 1.25 करोड़ छात्र-छात्राओं के लिए आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान (ईएलटीआई) के विशेषज्ञ पहली बार अंग्रेजी व्याकरण (ग्रामर) की किताब बना रहे हैं। इन नयी पुस्तकों में अधिकांश 20वीं सदी का अंग्रेजी साहित्य तथा विश्व में ब्रिटेन के साथ-साथ अन्य स्थानों का अंग्रेज़ी लेखन शामिल है जो कि पारंपरिक साहित्य से काफी अलग है। यह भी पता चला कि पाठ्यपुस्तक के अलावा वे विषय वस्तु जो बोर्ड परीक्षाओं के पाठ्यक्रम में हैं ग्रामर, राइटिंग स्किल्स (नोट राइटिंग, आर्टिकल राइटिंग, लेटर राइटिंग) तथा अनुवाद के लिए कोई प्रामाणिक पठन सामग्री उपलब्ध नहीं है। इसे देखते हुए पहले ईएलटीआई ने सबसे पहले कक्षा नौ से 12वीं तक के शिक्षकों के लिए गाइड विकसित की, जिससे उन्हें नयी पाठ्यपुस्तकों को पढ़ाने में सहूलियत हो। उसके बाद अब अंग्रेज़ी ग्रामर की पुस्तक विकसित जा रही है। ईएलटीआई के प्राचार्य डॉ. स्कंद शुक्ल के अनुसार, व्याकरण की पारंपरिक पुस्तकों से हटकर नई किताब में यथासंभव व्याकरण के नियमों को बहुत आसान भाषा में दिया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को नियमों को रटना नहीं पड़ेगा और वे उन नियमों को समझकर स्वयं विभिन्न सन्दर्भों में प्रयोग कर सकेंगे। इनमें समय के साथ अनुपयोगी हो गए नियमों और विषय-वस्तु को सम्मिलित नहीं किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button