अयोध्याउत्तर प्रदेश
आग लगने से घर की पूरी गृहस्थी जलकर खाक
अशोक कुमार वर्मा/ बालजी दैनिक
बीकापुर ,अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवापुर में घरों में लगी आग से घर के अंदर रखी फ्रिज कूलर टीवी समेत पूरी गृहस्थी जलकर नष्ट हो गया।आग की सूचना फायर ब्रिगेड बीकापुर को मिलते मौके पर पहुंचे टीम के द्वारा पानी की बौछार कर बुताया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक देवापुर निवासी प्रेम कुमार उपाध्याय पुत्र दुकान नाथ उपाध्याय के घर खाना बनाते समय सिलेंडर से निकली आग की चपेट में आने से घर के अंदर रखी आवश्यक सामग्री समेत पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर अग्निशमन दस्ता टीम रामविलास शैलेंद्र वर्मा दिनेश मिश्रा मौके पर पहुंच कर पानी की बौछार के जरिए आज को बुझाया जा सका। वही पीड़ित परिवार प्रेम कुमार उपाध्याय ने बताया की आज की घटना से लगभग₹30000 का नुकसान हुआ है।