उद्यमिता अपना औरों को दे सकते हैं रोजगार

एमबीए विभाग में चल रही कार्यशाला
बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में इनोवेशन एंड स्टार्टअप : क्रिएटिंग एंटरप्रन्योर विषय पर पांच दिनी कार्यशाला में शुक्रवार को उद्यमी पुनीत मुदगिल ने कहाकि उद्यमिता में असीम अवसर हैं। युवाओं को उद्यमिता से अवश्य जु़ड़ना चाहिए, जिससे औरों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहाकि केंद्र सरकार ने उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप योजना आरंभ की, जिसमें नए उद्यम को आर्थिक रूप से सहायता दी जाती है। उन्होंने कहाकि अयोध्या जिस प्रकार से पर्यटन बढ़ रहा है, उससे उद्यमियों के लिए अवसर भी सृजित हो रहे हैं। युवाओं को इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए उद्यम में जोखिम और अवसर दोनों ही होते हैं। आइटीएम विश्वविद्यालय लखनऊ की डा. अनुपमा श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देकर व्यवसाय किया जा सकता है। अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। श्रद्धालुओं को अयोध्या के साथ आसपास के अन्य क्षेत्रों की जानकारी देकर उन्हें एक से ज्यादा दिनों तक यहां रोका जा सकता है। इसका लाभ स्थानीय व्यवसायियों को मिलेगा। संकायाध्यक्ष प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने कहाकि विभाग में पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रियाओं को भी निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास हो सके। इस अवसर पर प्रो. शैलेंद्र वर्मा, डा. महेंद्र पाल, डा. अंशुमान पाठक, डा. राकेश कुमार, डा. कपिलदेव, डा. प्रवीण राय, डा. आशुतोष पांडेय, डा. रविंद्र भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।