उत्तर प्रदेशबरेली
महाकुंभ में एक थाली एक थैला बांटेगी पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था
बरेली। महाकुंभ में प्रदूषण रोकने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था सभी भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक थाली एक थैला बंटेगा।
यह जानकारी उपजा प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता के दौरान डॉ पवन सक्सेना ने दी। उन्होंने बताया की कुंभ मेले को स्वच्छ रखने के लिए बरेली की संस्था भक्तों एक थैला और एक थाली बंटेगा। जिससे गंगा का प्रदूषित न हो।
वहीं प्रसून अग्रवाल मनोज बाजपेई ने बताया कि आर एसएस की एक विंग पर्यावरण संरक्षण गतिविधि संस्था ने निर्णय लिया है कि इस बार महा कुंभ को साफ और स्वच्छ रखना हम सबका कर्तव्य है।
इस अवसर पर उपजा प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सक्सेना, वीरेंद्र अटल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा, मुकेश तिवारी महामंत्री, विवेक मिश्रा, पुत्तन सक्सेना, लोटा मुरादाबादी, विजय सिंह आदि उपस्थित रहे।