प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने के लिये आज भी नहीं हो पायी पोर्टल पर रजिस्ट्री
हरिश्चंद्र मौर्य/ बालजी दैनिक
सोहावल- अयोध्या। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त पाने के लिए अनिवार्य किया गया किसान रजिस्ट्रीकरण को लेकर मंगलवार को सरकारी पोर्टल दगा दे गया। रजिस्ट्रीकरण कराने को लेकर जन सेवा केंद्रों पर किसान माथा पच्ची करते रहे तो गांव गांव में भेजे गए क्षेत्रीय लेखपाल किसानों को लेकर दिन भर परेशान रहे। लेकिन एक भी रजिस्ट्रीकरण नहीं कर पाये l रजिस्ट्रीकरण के लिए शासन से 31 दिसंबर की अंतिम तारीख तय की गई है। सम्मान निधि न रुके इस लिए रजिस्ट्री कराने के लिए मोबाइल से लेकर गांव का किसान जन सेवा केंद्रों का चक्कर लगा रहा है। जहां पोर्टल सब मिशन नहीं ले रहा है। किसानों में बेचैनी और अफरातफरी का माहौल है। इसे पूरा कराने के लिए गांव गांव क्षेत्रीय लेखपाल और पंचायत सहायकों को जिम्मेदारी दी गयी। दिन भर अपने क्षेत्र में बैठकर किसानों के साथ पोर्टल चलने का इंतजार करते रहे लेकिन शाम तक एक भी रजिस्ट्री कर पाने में सफल नहीं हो पाए। लहरापुर गांव में बैठे लेखपाल बाबा दीन हो या तहसील में चल रहे जन सुविधा केंद्र पर बैठे किसान अर्जुन ,नदीम,शत्रोहन,शमशेर बहादुर, जगदम्बा अजय की पीड़ा यही रही। आधार और खतौनी लेकर दर-दर भटक रहे किसानों का रजिस्ट्रीकरण समय से हो पाना शायद ही संभव हो पाये। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रंजीत त्रिपाठी ने बताया कि पोर्टल पूरा काम नहीं कर पा रहा है। अभियान में 20 तारीख तक का कर्मचारियों का रोस्टर जारी हो गया है। उच्चाधिकारियों तक सूचना दी जा रही है।जल्द ही पोर्टल काम करने लगेगा।