पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ने किया वीर नारियों का सम्मान
कुठौंद जालौन। पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन ब्लॉक कुठोंद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर बीर नारी सम्मान समारोह का संचालन मानसिंह चौहान के द्वारा जय दुर्गे रिसोर्ट मिहौना रोड कुठौंद में आयोजित किया गया। तथा संघ के अध्यक्ष कैप्टन रामकुमार ने सभी आए हुए अतिथियों का सम्मान और संबोधन किया। साथ ही संघ के अन्य पदाधिकारी जैसे उपाध्याय सार्जेंट अशोक कुमार पांडे, महासचिव कैप्टन गजेंद्र सिंह,सूबेदार मूल चरण निषाद ,सूबेदार बिनोद विश्वकर्मा ,सूबेदार बिनोद राठौर,वॉरेंट ऑफिसर अशोक मिश्रा,हवलदार बीरेंद्र निषाद,सूबेदार रामबरन सिंह ,सूबेदार अशोक सिंह,हवलदार फूल सिंह पाल, सूबेदार रघुराज सिंह, हवलदार देवेन्द्र सिंह यादव,हवलदार विक्रांत मिश्रा हवलदार रामशंकर निषाद ,हवलदार रूप राम निषाद, नायब सूबेदार विजय बहादुर , सूबेदार श्री कांत दुबे, सूबेदार मेजर राजेंद्र त्रिपाठी,हवलदार बृजेंद्र सिंह ,सूबेदार कंचन सिंह,हवलदार राजेश विश्वकर्मा,हवलदार राजेश कुशवाहा,हवलदार रमेश कुमार, हवलदार रामबाबू,हवलदार जोगिंदर सिंह,पूर्व सैनिक के के पाठक साहब,हवलदार सूरज पालआदि पूर्व सैनिकों के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ ।जिसमें मुख्य अतिथि हमारे जिले के सैनिक बंधु एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक संघ के उपाध्यक्ष कैप्टन महेंद्र सिंह साहब रहे ।और जिले से आए पदाधिकारी पूर्व सैनिक वेलफेयर के अध्यक्ष कैप्टन अखिलेश नगाइच और उपाध्यक्ष हवलदार रविन्द्र सिंह राठौर , इंडियन बैंक मैनेजर औरैया, जिला से आए हुए सभी पदाधिकारी,और पैरा मिलिट्री पूर्व सैनिक एवं बीर नारियों सहित आदि लगभग 300 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को तथा वीर नारियों को सम्मानित संघ के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।और अंत मैं भारत माता की जय घोष के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई और उसके बाद सभी लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया और सभी एक दूसरे से मिले और एक तरफ सौहार्द का संदेश दिया।