उत्तर प्रदेशसीतापुर

नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

-कार्यक्रम में युवा समाजसेवी ने किया कंबल वितरण
-सामाजिक कार्यक्रमों को लोगों ने सराहा

सीतापुर राकेश पाण्डेय। जिले के विकास खंड हरगांव क्षेत्र के एक स्मारक विद्यालय में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया एवं इस शिविर में मौजूद जरूरतमंदों के बीच समाज सेवी ने कंबल वितरण कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया।
जानकारी के अनुसार जिले के विकासखंड हरगांव क्षेत्र अन्तर्गत स्थित बडकऊ सिंह स्मारक विद्यालय गणेशपुरा फिरोजपुर में समाजसेवी एवं किसान मंच के अध्यक्ष राजेश सिंह तोमर के संयोजन में निःशुल्क नेत्र परीक्षण व आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का थाना महोली कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र व हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने फीता काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।इसके साथ ही समाजसेवी सर्वेश वर्मा के द्वारा मौजूद लोगों के बीच लगभग एक सौ जरूरत मंद लोगों में ऊनी शाल व कंबल वितरित किए गए।
युवा नेता एवं किसान मंच के अध्यक्ष द्वारा लगवाए गए नेत्र शिविर में दो सौ दस लोगो का नेत्र परीक्षण किया गया।परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए एक सौ सत्तर मरीजों को आप्रेशन हेतु तीन बसों मे बैठाकर सीतापुर ले जाया गया।
नेत्र शिविर में आए मरीजों व नेत्र परीक्षण कर्मियो से थाना महोली के प्रभारी निरीक्षक एवं हरगांव पत्रकार संघ के अध्यक्ष ने बातचीत कर शिविर के आयोजक किसान मंच के अध्यक्ष को बधाई दी।
इस निःशुल्क नेत्र शिविर में आंख अस्पताल सीतापुर से मौजूद डा० आकांक्षा दास व उनकी टीम ने पूरी तन्मयता के साथ मौजूद लोगों का नेत्र परीक्षण किया। कार्यक्रम में शैलेन्द्र शुक्ल,रोहित श्रीवास्तव, सोव्यता सिंह,सहनवाज हुसैन,इरा अंसारी,अंशिका गेशवी आदि के अलावा अतुल कुमार कमरूज्जमा रमन वर्मा विनोद कटियार, इंद्रजीत रविंद्र सिंह जगत नरायण पाण्डेय, उत्तम सिंह मातादीन पप्पू सिंह,राम सुन्दर सिंह,इन्दू सिंह, विमला सिंह,शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए मरीज सहित उनके तामीर दारों को तहरी खिला कर बिदा करते हुए सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना शिविर के आयोजक ने की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button