उत्तर प्रदेशसीतापुर
आंख अस्पताल में किया गया नेत्र शिविर का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आज नेत्र शिविर का आयोजन ऑख अस्पताल में किया गया, जिसका उद्घाटन नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू जी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मंत्री जी ने नेत्र शिविर में मरीजों को वितरित किये जाने वाले चश्मों एवं दवाओं के स्टॉल का अवलोकन किया।
इस शिविर में कुल 377 मरीज देख गये, जिसमें 111 मरीज भर्ती किये गये, जिसमें आयुष्मान कार्ड के 52 मरीज तथा 110 मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। साथ ही 132 मरीजों को दवाएं भी वितरित की गयीं।
शिविर के आयोजन के दौरान डा0 आकांक्षा दास, कैम्प मैनेजर अमित सिंह, कैम्प आर्गेनाइजर विजेन्द्र सिंह एवं राम किशोर शुक्ला सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।