आंखे ईश्वर का अनमोल उपहार है – राम खेलावन
सांसद आदर्श ग्राम बरांव में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
बालजी दैनिक
अयोध्या। ब्लाक तारुन क्षेत्र की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बरांव में रविवार को क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद की ओर से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नायब तहसीलदार राम खेलावन ने नेत्र चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उदघाट्न करते हुये कहा कि आंखें ईश्वर का अनमोल उपहार हैं, इन्हीं की मदद से हम दुनिया के नजारे ले पाते हैं और सुख दुःख अच्छाई बुराई खुशी गम जैसी भावनाओ का अनुभव कर पाते है। उन्होंने कहा कि ये आंखे समवेदी अंग हैं जो आसपास की दुनिया से प्रकाश को पकड़कर मस्तिष्क को भेजती हैं।मौजूद मस्तिष्क इस प्रकाश को दृष्ट भावना में बदल देता हैं। उन्होंने उम्र के साथ आंखों की देखभाल करने की जरूरत बताई। कार्यक्रम आयोजक जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने बताया कि अब तक उन्होंने अपने जिला पंचायत क्षेत्र में करीब डेढ सौ स्वास्थ्य और निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर लोगो को अपने निजी खर्चे से चश्मा व आंख का ऑपरेशन कराते चले आ रहे है और सभी कार्यक्रमो में उनकी पत्नी अंजू निषाद भी बढ़चढ़ कर भागीदारी कर रही हैं। स्वास्थ्य और नेत्र चिकित्सा शिविर सीताराम मेडिकल सेंटर,चिरंजीवी हॉस्पिटल एवं अयोध्या आई हॉस्पिटल का बड़ा योगदान रहा।
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में करीब छः सौ लोगो ने पंजीकरण कराकर शुगर बीपी और नेत्र परीक्षण कराया। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉ0 प्रदीप वर्मा के साथ उनकी टीम के सदस्यों में विपिन बिहारी,सोहन गुप्ता,ऋषि कुमार उपाध्याय दिलीप शर्मा, के साथ आयोजक टीम सदस्यों में संजय भारती दीपू कोरी दिनेश कोरी बसपा नेता रविन्द्र भारती ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार उर्फ रिंकू वर्मा,अमरनाथ अरविंद कुमार जियालाल भारती बिक्रम निषाद रहे मौजूद।