हीमोफीलिया मरीजों को किया गया फैक्टर वितरण

प्रयागराज १० मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक
हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहित गुप्ता एवं विवेक सिंह के नेतृत्व में इंटास फाउंडेशन के तत्वाधान में स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में हीमोफीलिया बीमारी से बचाव हेतु एक जन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. संजय मौजूद रहे। इस अवसर पर 65 हीमोफीलिया मरीजों ने भाग लिया, जिन्हें न केवल इस बीमारी के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उनके उपचार के लिए फैक्टर इंजेक्शन का भी वितरण किया गया।सभी मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अध्यक्ष मोहित गुप्ता ने बताया कि हीमोफीलिया एक अनुवांशिक बीमारी है, जिसका स्थायी इलाज संभव नहीं है, लेकिन इसे फैक्टर इंजेक्शन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। इंटास फाउंडेशन और हीमोफीलिया वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से लगातार इस तरह के जागरूकता एवं फैक्टर वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस बीमारी के बारे में जागरूक हो सकें।इसके साथ ही, मरीजों के लिए सेल्फ इन्फ्यूजन और फिजियोथेरेपी का भी सत्र आयोजित किया गया, जिससे उन्हें बेहतर उपचार और आत्मनिर्भरता के लिए प्रशिक्षित किया जा सके। इस अवसर पर इंटास फाउंडेशन से प्रयागराज प्रोजेक्ट एसोसिएट शिवांजली त्रिपाठी, लखनऊ प्रोजेक्ट एसोसिएट हिमांशु दुबे, एच-पैप काउंसलर हिमांशु गुप्ता, काउंसलर हर्षिता सिंह और दीक्षा कुशवाह सहित तमाम हीमोफीलिया मरीज उपस्थित रहे।