प्रयागराज परिक्षेत्र के 08 स्टेशनों से मेला विशेष और नियमित गाड़ियों का संचालन
प्रयागराज 10.02.2025
बीके यादव/ बालजी दैनिक
दिनांक 09 फरवरी 2025 को प्रयागराज परिक्षेत्र के 08 रेलवे स्टेशनों प्रयागराज जंक्शन , प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, झूसी, सूबेदारगंज, नैनी, प्रयागराज छिवकी से मेला विशेष एवं नियमित 330 गाड़ियों का किया संचालन कर लगभग 12.50 लाख श्रद्धालुओं की यात्रा सुलभ कराई गई।
सोमवार को 15.00 बजे तक मेला विशेष एवं नियमित 191 गाड़ियों परिचालन संचालन कर लगभग 8.18 लाख श्रद्धालुओं की यात्रा सुलभ कराई गई।
प्रयागराज परिक्षेत्र के सभी आठ स्टेशनों से इतनी बड़ी संख्या में नियमित एवं विशेष गाड़ियों के संचालन के लिए रेलवे द्वारा सुनियोजित रणनीति द्वारा एवं सतत निगरानी के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। इसके लिए अतिरिक्त स्टॉफ, अतिरिक्त रेक की व्यवस्था, रेकों के उचित अनुरक्षण, सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग, कंट्रोल टावर, यात्री आश्रय एवं प्लेटफार्म की कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा निगरानी के साथ तेजी से ट्रेनों के निकास को सुनिश्चित करके अधिकतम ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही यात्री सुविधा चिकित्सा की सहायता एवं यात्री सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
मेला की पूर्ण अवधि में रेलवे द्वारा लगभग 13,450 गाड़ियों के परिचालन की योजना बनाई गई है जिसमें 10,028 नियमित गाड़ियां और 3400 से अधिक विशेष गाड़ियों का परिचालन शामिल है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि सारी गाड़ियों का परिचालन योजनानुसार किया जा रहा है। पूर्व दी गई सूचना के आलोक में कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया जा रहा है जबकि कुछ गाड़ियों का टर्मिनल स्टेशन प्रयागराज की जगह सूबेदारगंज किया गया है।
यात्रियों की सुविधा हेतु प्रयागराज स्टेशन से सभी दिशाओं के लिए आवश्यकतानुसार गाड़ियों का लगातार संचालन किया जा रहा है। महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी वॉर रूम से तथा मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी कंट्रोल रूम से लगातार स्थिति की मोनिटरिंग कर रहे हैं।