राम कम्युनिकेशन पे हो रहा है फर्जी आधार का खेल
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा –एक तरफ जहां शासन की मंशा है कि फर्जी आधार पे रोक लगाई जाए तो वही गोंडा के RTO ऑफिस के बाहर संचालित राम कम्युनिकेशन के नाम से ऑनलाइन की दुकान है जहाँ पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फर्जी आधार बनाने का काम चल रहा है I यही नहीं उन्हे गोंडा आरटीओ के सहायक बाबू रजत चतुर्वेदी ने फर्जी आधार के साथ दो बार पकड़ा भी था I और ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों में लगभग 50% से अधिक वाहन में मोबाइल नंबर भी राम कम्युनिकेशन के संचालक का ही लगा हुआ हैI आज यह बात ARTO आरसी भारतीय के संज्ञान में आई तो उन्होंने राम कम्युनिकेशन के संचालक को आरटीओ कार्यालय में बुलाया और उनसे इसके बारे में अवगत कराया गया है कि जितनी भी गाड़ियों में तुम्हारा नंबर लगा हुआ है सब चेंज करो वाहन स्वामी का ओरिजिनल नंबर डलवाओ अन्यथा आपके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी l