हरगांव ब्लाक में नहीं रूक रहा फर्जी मनरेगा हाजरी

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर जनपद के खंड विकास अधिकारी से लगाकर सचिव मनरेगा टिए व प्रधान मनरेगा से अपनी जेब भरने में लगे
ब्लॉक हरगांव में आर्मी बेनीपुर वजीरपुर हैदरपुर ककराही कल्याणपुर मुमताजपुर मल्लापुर कोरिया जगदीशपुर हरगांव ब्लाक इन ग्राम पंचायत में चल रहा फर्जी ऑनलाइन मनरेगा अधिकारी कुंभकरण नींद में सोए
जहां एक तरफ योगी सरकार गरीबों के लिए जनकल्याण योजनाएं चलाती है मगर गरीबों तक नहीं पहुंच पाती यह पूरा मामला विकासखंड हरगांव का है जहां पर खंड विकास अधिकारी से लगाकर प्रधान सचिव मनरेगा एपिओ मिलकर मनरेगा की उड़ा रहे हैं धज्जियां सीतापुर की इमानदार जिलाधिकारी अभिषेक आनंद भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई करते हैं मगर हर गांव खंड विकास अधिकारी को जिला अधिकारी का जरा सा भय नहीं दिखा जबकि हरगांव ब्लॉक सदैव सुर्खियों में रहा है मनरेगा में फर्जी हाजिरी लगाकर प्रतिदिन सरकार का लाखों का चूना लगाया जाता है न्यूज़ फ्लेम टीम हरगांव ब्लाक की हकीकत जानने के लिए ग्राम सभाओं का भ्रमण किया कहीं तो पांच लेबर दिखे कहीं साथ लेबर दिखे कहीं 10 लेबर दिखे आर्मी में 64 लेबर मौके पर काम लेबर दिखे फोटो में आप देख सकते हैं जैसे फोटो लोड की जाती है कहीं-कहीं तो ग्रामीणों को बुलाकर के फोटो खींच के अपलोड की जाती है कहीं तो पुरानी फोटो ही अपलोड कर दी जाती है बेनीपुर वजीरपुर 60 लेबर ऑनलाइन हाजिरी चल रही मौके पर कम लेबर मिले हैदरपुर में 80 मनरेगा ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई मौके पर कम लेबर दिखे ककराही में 117 लेबर ऑनलाइन हाजिरी लगी मौके पर एक दर्जन मजदूर दिखे कल्याणपुर 100 श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई गई मौके पर लेबर नहीं दिखे मुमताजपुर 80 लेबर मौके पर 8 लेबर मल्लापुर 64 लेबर फोटो की फोटो लोड की जाती वजीरपुर 108 मजदूर की ऑनलाइन हाजी लगाई गई मौके पर नहीं दिखे लेबर पहले का दिखा कम सिकंदरपुर 61 लेबरों की ऑनलाइन हाजी लगाई गई मौके पर काम लेबर दिखे कोरिया जगदीशपुर 52 लेबर ऑनलाइन हाजी लगाई गई वहां लोगों ने बताया फोटो खींचने के टाइम प्रधान द्वारा कुछ लोगों को इकट्ठा करके फोटो खींचकर लोड की जाती है सुबह देखी काम श्रमिकों द्वारा कार्य कराया जाता है ऑनलाइन हाजिरी ज्यादा प्रधान सचिव दिखाते हैं कैसे सपना पूरा होगा मोदी सरकार का अब देखना यह होगा खबर छपने के बाद अधिकारी संज्ञान लेते हैं या यूं ही हरगांव ब्लाक को कमीशन लेने के लिए छोड़ देगे