विकासखंड बेहटा की पिपरिया ग्राम पंचायत में चल रहा फर्जी मनरेगा , बीडीओ बेहटा नहीं लिया संज्ञान
ऑनलाइन फर्जी मनरेगा फोटो की जाती थी लोड, जिम्मेदार मौन
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
विकासखंड बेहटा क्षेत्र के पिपरिया ग्राम पंचायत में लगातार फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है वहीं पर अगर ग्रामीणों की बात किया जाए तो मौके पर कोई भी कार्य नहीं हुआ है इसके बावजूद भी सैकड़ो से अधिक मजदूरों की लगाई जा रही है जबकि यह काम एक हफ्ते पहले ही पूर्ण हो चुका है और खंड विकास अधिकारी से वार्ता करने पर पर कार्रवाई की बात की थी मगर कार्रवाई नहीं हुई आज फिर से पिपरिया ग्राम पंचायत में 200 श्रमिकों की ऑनलाइन हाजिरी लगी मौके पर 10% ही लेबर मिले खंड विकास अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान
इसे साफ जाहिर हो रहा है खंड विकास अधिकारी खुद नहीं जांच करना चाहते ऐसा अगर होता कल वार्ता हुई थी आज जांच करवाते अब देखना यह होगा खबर छपने के बाद अधिकारी संज्ञान लेंगे या मनरेगा के कमीशन से अपनी जेब भरेंगे