फैमिली केयर हॉस्पिटल द्वारा ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
लहरपुर सीतापुर क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित एक कॉलेज में आयोजित किया गया एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को ओमकमल पब्लिक इंटर कॉलेज में फैमिली केयर हॉस्पिटल के तत्वाधान में डॉक्टर अरविंद दीक्षित व डॉक्टर श्वेता अवस्थी के द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की उमड़ी भारी भीड़, डॉ अरविंद दीक्षित व डॉक्टर श्वेता अवस्थी ने लगभग 300 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की। डॉक्टर अरविंद दीक्षित ने बताया कि अधिकांश मरीज खांसी, जुखाम, बुखार व त्वचा रोग से ग्रसित पाए गए जिन्हें उचित परामर्श देकर दवाइयां दी गई। इस मौके पूर्व डाक विभाग अधीक्षक अवधेश दीक्षित, ओम कमल पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिव्य मिश्र , मनोज दीक्षित , सत्यनारायण दीक्षित, अंकित दीक्षित सहित भारी संख्या में मरीज व ग्रामीण उपस्थित रहें ।।।