सपरिवार Chief Minister Dhami पहुंचे महाकुंभ – किया संगम स्नान
![Chief Minister Dhami](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/6740a7f3-798c-4614-be78-310d522adb7a.jpg?resize=619%2C390&ssl=1)
देहरादून 10 फरवरी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Dhami) जब त्रिवेणी में महाकुंभ की अद्भुत नगरी में पहुंचे तो छटा देख आध्यत्मिकता के रंग में डूब गए। इस विशेष धार्मिक दौरे में मुख्यमंत्री ने कुम्भ क्षेत्र में स्थापित किये गए उत्तराखण्ड मंडपम में आए तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उनसे कुम्भ के अनुभव जाने। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर राज्य सरकार द्वारा प्रयागराज महाकुंभ 2025 में उत्तराखण्ड मंडपम की स्थापना की गई है।
महाकुंभ में उत्तराखण्ड मण्डपम का किया दौरा
मुख्यमंत्री(Chief Minister Dhami) ने उत्तराखण्ड मंडपम में राज्य के तीर्थ यात्रियों को दी जा रही आवासीय सुविधा एवं भोजन व्यवस्थाओ का भी जायज़ा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम से महाकुंभ में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड की संस्कृति से परिचित हो रहे हैं। उत्तराखण्ड मंडपम श्रद्धालुओं के ठहरने के साथ ही महाकुंभ में उत्तराखंड का अहसास करवाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड मंडपम के माध्यम से राज्य के पारंपरिक उत्पादों को जन जन तक पहुंचाया जा रहा है। महाकुंभ में उत्तराखण्ड राज्य के देवभूमि स्वरूप के प्रदर्शन के साथ ही राज्य की कला-संस्कृति एवं विशिष्ट उत्पादों के प्रदर्शन तथा बिक्री की भी व्यवस्था की गयी है, जो सराहनीय पहल है।
उत्तराखण्ड की कला-संस्कृति और उत्पादों की प्रदर्शनी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Dhami) ने उत्तराखण्ड मंडपम, प्रयागराज, में आयोजित भजन संध्या सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में प्रवेश द्वार के रूप में केदारनाथ द्वार एवं निकास द्वार के रूप में बद्रीनाथ द्वार का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मंडपम के अंदर चारधाम – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ एवं बद्रीनाथ जी की दिव्य एवं भव्य प्रतिकृतियों देखीं । मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड मंडपम में मानसखण्ड मंदिर माला के अंतर्गत श्री जागेश्वर धाम, श्री गोल्ज्यू देवता तथा नीम करोली बाबा की बनाई दिव्य प्रतिकृतियों को भी देखा।
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तराखण्ड मंडपम में बनाई गई विभिन्न प्रतिकृतियां देवभूमि उत्तराखंड की दिव्यता को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोग राज्य के धार्मिक स्थानों से अवगत हो पाएंगे। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मंडपम सभी श्रद्धालुओं के बीच में विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस अवसर पर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।