उत्तर प्रदेशबरेली

आग लगने से लाखों को सामान रखा, परिवार ने भागकर बचाई जान

फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में खजुरिया घाट के पास एक प्लाईबोर्ड के गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। हादसा मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के ऊपर बने मकान तक पहुंच गई, जहां अब्दुल अजीज का परिवार रहता है। किसी तरह परिवार के लोगों ने समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

दुकान के ऊपर की रहता है पूरा परिवार

थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बैरियर टू चौकी के पास खजुरिया घाट में अब्दुल अजीज पुत्र अब्दुल्ला का प्लाईबोर्ड का गोदाम है। गोदाम के ऊपर उनका परिवार रहता है। मंगलवार सुबह अचानक गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि परिवार को समझने का मौका नहीं मिला। घबराए परिवार ने घर से निकलकर अपनी जान बचाई।

आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के लोग भी डर गए। मकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। परिवार के लोग सदमे में हैं और उनका कहना है कि सालों की मेहनत पलभर में राख हो गई।

आग की लपटों से इलाके में मची अफरा-तफरी

इस हादसे में प्लाईबोर्ड के गोदाम और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। अनुमान है कि इस आग में लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित अब्दुल अजीज और उनका परिवार इस घटना से टूट गया है। इस हादसे से पूरे इलाके में अफरा- तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और घटना को देखकर सहमे हुए थे। आसपास के लोग फायर ब्रिगेड के आने तक खुद ही आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे नाकाम रहे।

सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही थाना इज्जतनगर पुलिस और अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक गोदाम और मकान का पूरा सामान जलकर खाक हो चुका था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button