भूमाफिया से आतंकित परिवार ने दी आत्महत्या करने की धमकी

बरेली। भूमाफिया गिरोह से आतंकित दलित परिवार ने आत्महत्या करने की धमकी दी है, वहीं पीड़ित परिवार ने बरेली जिलाधिकारी से पूरे मामले की शिकायत करते हुए न्याय और कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के छोटी बिहार निवासी हरबंश कुमार ने बताया वो दलित समाज से आते हैं और बेहद तंग हालातों में मजदूरी कर परिवार का गुजारा कर रहे हैं। पीलीभीत बाईपास के बिहारमान नगला में उनकी पैतृक भूमि है, जिस पर दबंग भूमाफिया जितेंद्र पाल सिंह गुजराल समेत 6 लोगों ने जालसाजी कर कब्जा करने का तरह तरह से षडयंत्र कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि भू माफिया गिरोह शासन प्रशासन और पुलिस में गहरे सम्बन्ध रखता है। जब उन्होंने थाने में शिकायत की तो आरोप है कि केस तो दर्ज किया गया लेकिन आगे की कार्यवाही नहीं हुई और उनको थाने से दुत्कार कर भगा दिया गया। पीड़ित परिवार ने कहा है कि अगर उनको न्याय नहीं मिलता है तो वो आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे।