सामाजिक सेवा कार्यों में अलख जगाने वाले प्रख्यात समाजसेवी बसन्त राम को मानव रत्न सम्मान पत्र से हुए सम्मानित
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या धाम l समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्र में सेवा कार्य करने के लिए बरौला क्षेत्र, कूरेभार, सुल्तानपुर में मां शेरावाली न्याय धाम ट्रस्ट के वार्षिक उत्सव पर संरक्षक सीता यादव व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय वासुदेव मौर्य सदस्य, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश ने देश प्रदेश में सामाजिक सेवा कार्य के क्षेत्र में अलख जगाने वाले प्रख्यात समाजसेवी बसन्त राम को मानव रत्न सम्मान पत्र 2025 से सम्मानित किया। बसंत राम ने बताया कि समाज सेवा बचपन से करता रहा हूं और मुझे इसकी प्रेरणा मिली अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी जी से जिनकी याद में विगत 10 वर्षों से मां शांति सेवा फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवाएं संरक्षक के रूप में कर रहा हूं इस संस्था में निर्धन असहाय पीड़ित मानव की सेवा के साथ पशु पक्षियों की सेवा निरंतर किया जाता है, सामाजिक सेवा से विभिन्न लोगों को लाभ के साथ-साथ लोगों में सामाजिक सेवा की जागरूकता की अलख जगाने का प्रयास किया जा रहा है।