दो होमगार्ड हुए सेवानिवृत्त, थाने मे हुआ विदाई समारोह

अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा । जिले के नवाबगंज थाना प्रांगण मे दो होमगार्ड श्याम चंद पांडेय तथा लल्लन चौहान के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने सेवानिवृत्त होमगार्डों को धार्मिक पुस्तक रामचरितमानस व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कोतवाल ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए सुखमय बीतने की कामना की। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि सरकारी नौकरी में एक दिन यह समय सबके जीवन में आता है। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा किए गए कार्य मिशाल बन जाते है। साथी होमगार्डो ने सेवानिवृत्त दोनों होमगार्ड को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर होमगार्ड श्रवन कुमार, राज किशोर यादव, एसीसी कन्हैयालाल मौर्या, जगदीश पांडेय, अशोक तिवारी, राधेश्याम, सुशील मिश्रा, रामदेव पांडेय, सत्यनारायन तिवारी, सुरेंद्र सिंह, तिलकराम यादव, ओमप्रकाश मिश्रा,बीओ उदय नारायण मिश्रा,रवि कुमार मिश्र, अशोक कुमार तिवारी सहित थाने के महिला तथा पुरुष सिपाही मौजूद रहे।