प्रबन्धन विभाग के छात्रो द्वारा फेयरवेल पार्टी ‘सायोनारा’ कार्यक्रम का आयोजन

प्रयागराज ११ अप्रैल
बीके यादव/बालजी दैनिक
(मिस्टर फ्रेयरवेल बी0बी0ए0 फाइनल सेमेस्टर प्रियांशु गौतम, तथा मिस फेयरवेल ए0बी0ए0 फाइनल सेमेस्टर की साक्षी सिंह बनी)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, प्रयागराज के प्रबन्धन विभाग द्वारा फेयरवेल पार्टी(सायोनारा) विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्राे० राेहित रमेश ने एम0बी0ए0 एवं बी0बी0ए0 के छात्रो को प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भभिष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रबन्धन विभाग के छात्रो ने किया। इस अवसर पर छात्रो ने कई कार्यक्रम आयोजित किये मुख्यतः संगीत, गायन, नृत्य इत्यादि। इस कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेयरवेल.प्रियांशु गौतम, बी0बी0ए0 फाइनल सेमेस्टर तथा मिस फेयरवेल.साक्षी सिंह ए0बी0ए0 फाइनल सेमेस्टर बनी। इस अवसर डीन राजेश केशरी, एच0ओ0डी. डा0 इन्दल कुमार जज की भूमिका मे शिवानी श्रीवास्तव एवं ज्योतिमा तिवारी और बडी संख्या में छात्र छात्राए एवं टीचर्स उपस्थित रहे।