अयोध्याउत्तर प्रदेश
सेवानिवृत हुए पांच होमगार्ड की हुई विदाई

अयोध्या। फायर ब्रिगेड परिसर में सेवानिवृत्त पांच होमगार्ड को शनिवार जिला कमांडेंट राघवेन्द्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज की मौजूदगी में विदाई समारोह आयोजित किया गया। बीकापुर फायर ब्रिगेड परिसर में सेवानिवृत्त हुए रमेश कुमार तिवारी,विनय कुमार पाण्डेय, आनंद श्रीवास्तव,केतार मिश्रा को शाल,छाता, मिठाई व माला पहनाकर विदाई दी और उनका कार्यकाल को सराहनीय रहा l आगे भी सहयोग रहने की बात कही। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने कहा कि आज जो लोग सेवा निवृत्त हो रहे इनका सहयोग हमेशा रहा और आगे भी देने की अपील किया। विदाई समारोह का संचालन हौसिला प्रसाद पाण्डेय ने किया। इस मौके पर महेश प्रताप सिंह,धर्म चंद्र मिश्र, अवधेश मिश्रा, राम अवध दूबे,अमर नाथ यादव, महेश तिवारी,अप्रबल सिंह, अवधेश कुमार वर्मा, लाल जीत आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।