थाना फरीदपुर पलिस ने दो मोबाइल लुटेरे की गिरफ्तार कर कब्जे से छीना गया मोबाईल फोन बरामद किया गया है
बरेली । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बरेली द्वारा अभियुक्त/ वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया एंव क्षेत्राधिकारी फरीदपुर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर महोदय के नेतृत्व में थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा अभि गण 1. विकास पुत्र रमेश चन्द्र जाटव 2. रोहित पुत्र ओमप्रकाश जाटव नि०गण ग्राम खजुरिया सम्पत थाना भुता जिला बरेली को ग्राम खेमपुरा नहर पुलिया के पास पटरी से समय करीब 1.30 बजे गिरफ्तार किया है और विकास के कब्जे से छीना हुआ मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी का रोहित उपरोक्त के कब्जे से छीना हुआ मोबाईल चार्जर बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए मा० न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है।
सक्षिप्त विवरण – दिनांक 19.11.24 को आवेदक श्री महिपाल पुत्र शिशुपाल निवासी ग्राम इमलिया थाना फरीदपुर जिला बरेली ने थाना फरीदपुर पर लिखित सूचना अंकित करायी कि वह अपने भाई राजेन्द्र तथा अपने परिवार के शेखर पुत्र विनोद के साथ दिनांक 18.11.24 को अपनी मोटरसाईकिल से ग्राम बहादुरपुर फैक्टी से काम करके अपने घर वापस जा रहे थे। जव वह बिकनापुर की पुलिया पर पहुंचे तो 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी के भाई राजेन्द्र का मोबाइल रियल मी कम्पनी व मोबाईल चार्जर छीन लिया गया था।