कटिया में लगी ‘किसान चौपाल’, 367 किसानों ने सीखी उन्नत खेती की राह

किसान चौपाल में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में किसानों ने जीते पुरस्कार
नवाचार की ओर बढ़ते कदम: कटिया के मंच से किसानों को मिली नई दिशा
प्रगतिशील किसान, समृद्ध भारत: ‘किसान चौपाल’ में बिखरी विकास की किरणें
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया के प्रांगण में “ग्रीन टीवी इंडिया” सौजन्य से भव्य “किसान चौपाल ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग, धानुका एग्रीटेक तथा न्यू हॉलैंड के संयुक्त प्रयास से सम्पन्न इस चौपाल में कुल 367 कर्मठ कृषकों ने सहभागिता कर नवीन कृषि तकनीकों का साक्षात्कार किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ पंजीकरण प्रक्रिया से हुआ, जिसके उपरान्त कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती अंशु कुमार ने मंचासीन अतिथियों एवं उपस्थित कृषकों का हार्दिक स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य को रेखांकित किया।
मुख्य अतिथि श्री श्रवण सिंह (उप कृषि निदेशक, सीतापुर) ने सरकार द्वारा कृषकों के हित में संचालित विविध कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए कृषकों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे डॉ. मुकेश सहगल (निदेशक, राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली) एवं डॉ. अजंता बिरह (प्रधान वैज्ञानिक) ने कृषि अनुसंधानों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, यदि कृषक आधुनिक तकनीकों के साथ जैविक पद्धतियों को अपनाएं तो उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा सकता है।
कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दया एस. श्रीवास्तव ने उर्वरक व पोषक तत्व प्रबंधन पर बल देते हुए कहा कि सटीक मृदा परीक्षण एवं समुचित पोषण प्रबंधन द्वारा कृषक अपनी उपज में 20 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि कर सकते हैं।
जिला उद्यान अधिकारी सुश्री राजश्री ने उद्यानिकी क्षेत्र की योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि फल एवं सब्जी की खेती कृषकों को अधिक लाभ प्रदान कर सकती है, तथा सरकार इसमें पूर्ण सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है।
गन्ना एवं अंतरवर्तीय फसलों पर प्रकाश डालते हुए प्रसार वैज्ञानिक श्री शैलेंद्र सिंह ने फसल चक्र के वैज्ञानिक सिद्धांतों को विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकगण – डॉ. आनंद सिंह, डॉ. शिशिर कांत सिंह एवं डॉ. रीमा ने किसानों से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे, जिनका सही उत्तर देने वाले कृषकों को सम्मानस्वरूप पुरस्कार भेंट किए गए।
गन्ना विभाग से श्री उपेंद्र सिंह ने गन्ना उत्पादन से जुड़ी सरकारी योजनाओं एवं लाभों की जानकारी दी। सीएनएचआई के क्षेत्र प्रबंधक श्री साधु राम शर्मा ने आधुनिक कृषि समाधान विषय पर अपने विचार रखते हुए मशीनों के समुचित उपयोग की दिशा में कृषकों को प्रेरित किया।
धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के श्री आदर्श सिंह (डीजीएम) एवं श्री महेश यादव (एसएमई) ने कंपनी द्वारा कृषकों के कल्याणार्थ किए जा रहे प्रयासों की व्यापक जानकारी साझा की।
चौपाल मे कृषको से कृषक चर्चा में सुझाए गए बिन्दुओ पर प्रश्नोत्तरी आयोजित किया कर कृषको को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर नवोन्मेषी कृषक अब्दुल हादी, सीता देवी, पृथ्वीपाल मौर्य, शीतल त्रिवेदी, जयदेवी, हिमांशु नाथ सिंह, लक्ष्मी देवी समेत 20 कृषको को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। आभार ज्ञापन के साथ यह आयोजन कृषकों के जीवन में नवीन प्रेरणा की किरण बनकर समाप्त हुआ।