उत्तर प्रदेशप्रयागराज
किसान पीठाधीश्वर ने नहीं किया शाही स्नान
महाकुंभ नगर ०३ फरवरी
बीके यादव/बालजी दैनिक
महाकुम्भ में मौनी अमावस्या स्नान में हादसे की वजह से हुई मौत के कारण विश्व के पहले किसान देवता मंदिर के किसान पीठाधीश्वर किसानाचार्य शैलेन्द्र योगिराज सरकार ने नहीं किया शाही (अमृत )स्नान और कहा कि इस समय कुम्भ मेला क्षेत्र में जो भी रह रहे हैं वह सब अब इस समय अपना एक परिवार है। इतनी बड़ी घटना हो गई है। इस लिए नही किया साही स्नान। इस समय महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 15 में मुक्ति मार्ग पर किसान देवता मंदिर का शिविर लगा हुआ है।