उत्तर प्रदेशसीतापुर

किसान सम्मान निधि की अग्रेत्तर किश्त के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य

मोबाइल एप के माध्यम से किसान स्वयं कर सकते है फार्मर रजिस्ट्री का पंजीकरण।
सी0एस0सी0 से भी करा सकते हैं फार्मर रजिस्ट्री।
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय 
सीतापुर जनपद के  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि कृषि भूमियों को डिजिटाइज करने के लिए 18 नवम्बर 2024 से फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शासन द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। किसान भाई फार्मर रजिस्ट्री यू0पी0 एप के माध्यम से स्वंय अथवा अपने नजदीकी जनसुविधा केन्द्र पर निर्धारित शुल्क देकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य करा सकते है। फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए किसान के आधार कार्ड,आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और खतौनी की जरूरत होगी ।  फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए 31 दिसम्बर 2024 की समय-सीमा निर्धारित की गयी है। किसानों को सम्मान निधि की अग्रेत्तर किश्त के लिए 31 दिसम्बर 2024 के पूर्व ही फार्मर रजिस्ट्री कराया जाना अनिवार्य है। निर्धारित तिथि तक जनपद के सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जनपद प्रशासन द्वारा भी तैयारी की जा रही है इसके तहत जनपद में 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा जिसकी कार्ययोजना तैयार करायी जा रही है। अभियान के तहत विभिन्न तिथियों में एक लेखपाल तथा एक कृषि, पंचायत, ग्राम्य विकास, आदि के कर्मचारी की दो सदस्यीय टीम से गाँववार कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य सम्पादित कराया जायेगा ।
फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त किसानों की सभी भूमियों के रिकार्ड को आधार से लिंक कर दिया जायेगा, जिसके उपरान्त किसानों का एक फार्मर आई0डी0 युक्त गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा। इस गोल्डन कार्ड/फार्मर आई0डी0 के आधार पर किसानों को विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करना अत्यन्त सरल एवं सुलभ हो जायेगा, चाहें वह किसान क्रेडिट कार्ड के अन्तर्गत ऋण स्वीकृति हो अथवा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत क्षतिपूर्ति का आंकलन एवं भुगतान, इसमें अब अधिक समय नहीं लगेगा। इसके साथ ही किसानों द्वारा विभिन्न योजनाओं में बार-बार तहसील जाकर खतौनी की प्रमाणित प्रति की आवश्यकता भी नहीं रहेगी, क्योंकि फार्मर आई0डी0/गोल्डन कार्ड की सहायता से किसानों का विवरण कभी भी एवं कहीं भी प्रमाणित किया जा सकेगा। फार्मर रजिस्ट्री से भूमियों के हेर-फेर और जालसाजी सम्बन्धी मामलों की भी समाप्त किया जाएगा।
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अग्रेत्तर किस्त प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य किया गया है। किसानों द्वारा स्वयं ही फार्मर रजिस्ट्री का कार्य किया जा सके इसके लिए शासन द्वारा दो मोबाइल ऐप फार्मर रजिस्ट्री यू0पी0 तथा फार्मर सहायक यू0पी0 उपलब्ध कराए गए हैं। फार्मर रजिस्ट्री यू0पी0 ऐप से किसान स्वयं अपनी फार्मर रजिस्ट्री कार्य कर सकते हैं जबकि फार्मर सहायक यू0पी0  ऐप से किसान द्वारा अपने व अन्य किसानों की फार्मर रजिस्ट्री भी कर पाएंगे । इसके साथ ही किसानों को जन सुविधा केन्द्र (सी0एस0सी0) के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री कराने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है। किसान भाइयों से अपील है कि वह जल्द से फार्मर रजिस्ट्री करा लें जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के लगातार प्राप्त होता रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button